• Cricketbinge ha publicado una actualización hace 3 meses, 3 semanas

    18 साल बाद सपना सच हुआ, ई साला कप नामदे’ विराट की आंखो से छलके आंसू

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल ट्रॉफी के 18 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है. बेंगलुरू ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. बेंगलुरु जब जीत के मुंहाने पर थी, विराट कोहली के आंखों में आंसू झलक आए।

    191 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही थी. लेकिन फिर विकेट गिरते गए और आखिर में पंजाब 7 विकेट के नुकसान पर 184 बनाने में ही सफल हुई। इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या का स्पैल काफी अहम रहा. जबकि मैच का 17वां ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर कुमार ने तीन गेंद में नेहाल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस का विकेट लेकर चीजें पूरी तरह से बदल दी।पंजाब के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज शशांक सिंह रहे, जिन्होंने 30 गेंदों मेें नाबाद 61 रनों की पारी खेली. जबकि जोश इंग्लिश ने 39 रन बनाए. बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट झटके।https://cricketbinge.com/after-18-years-dream-comes-true-e-sala-cup-namde-virat-tears-of-joy/